आवाज़ ए हिमाचल
09 मई।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह की छात्रा अक्षिता कौशल ने 93.7 प्रतिशत लेकर विधालय का नाम रोशन किया हैं।स्कूल के 51 स्टूडेंट्स ने दसंवी की परीक्षा दी थी,जिनमें 60 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
स्कूल के अवनीश कुमार ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया हैं,जबकि अजय कुमार ने 88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।स्कूल प्रधानाचार्य बच्चन चंद ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए टीचिंग स्टाफ,छात्र व छात्राओं सहित अभिवावकों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा परिणाम लाकर अपने माता-पिता व अध्यापकों तथा स्कूल का नाम रोशन किया है।उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल टीचर्स और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी मनाई गई। इस मौके पर प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह से परिश्रम करते रहें, जीवन में कामयाबी मिलती जाएगी।