आवाज़ ए हिमाचल
09 मई।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के दरिणी की छात्रा मुस्कान ने 93.71 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।मुस्कान सुपुत्री मनोहर सिंह गांव घरणी की निवासी है।अहम यह है कि अब तक इस स्कूल में किसी भी विद्यार्थी द्वारा प्राप्त अंकों में सर्वाधिक अंक लेने वाली मुस्कान पहली छात्रा है।इनके अतिरिक्त अंशिका ने 86 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व निताशा 84 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। इस सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने होनहार विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों अभिभावकों और बच्चों को अपनी तरफ से बधाई दी है।इस खुशी के अवसर पर सभी स्कूल अध्यापकों कपिल डोगरा, देशराज ,पंकज, राकेश कुमार, मधु रानी, सरिता शर्मा , अभिलाषा पुंज ,कमलनयन शर्मा, अशोक कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार ,नीना शर्मा,काकू राम ,ओंकार ,राकेश कुमार, रवि कुमार ,विशाल कुमार, नेहा , सतीश शास्त्री आदि ने भी सभी बच्चों को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की है।