आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
04 मई।परवाणू पुलिस थाना के तहत अशापुर्णी व बालाजी मंदिर के लिए जाने वाले रास्ते में एक शव मिला। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस थाना परवाणू को सूचना मिली की आशापूर्णी मंदिर व बालाजी मंदिर के बीच कच्चे रास्ते में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस की टीम माता आशापूर्णी मंदिर एवं बालाजी मंदिर जाने के रास्ते पर पहुंची,जहां पर माता आशापूर्णी मंदिर से करीब 100 मीटर नीचे बालाजी मंदिर की तरफ जाने वाले पैदल रास्ते से करीब 15 मीटर दूरी पर जंगल में एक खैर के पेड में लटका शव मिला। बारीकी से निरीक्षण करने पर शव पर किसी किस्म के चोटों के निशान नहीं पाए गए।इस दौरान जिला एसपी गौरव सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि जिसका शव मिला उस की पेंट की जेब में एक सुसाईड नोट लाईनदार कागज पर लिखा हुआ पाया गया है।जेब से लगभग 2670 रूपये व एक मोबाईल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है।उन्होंने बताया कि शव की पहचान अंशु पुत्र मोहन साहा, निवासी गांव बधाहन,नराईपुर जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार के रूप मे हुई है। युवक की उम्र 20 वर्ष है।एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पेड में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का पाया गया है। जिसमें कार्यवाही कर धारा 174 सीआरपीसी के अंतर्गत दर्ज किया गया है। अभी जांच भी जारी है।