आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
03 मई।महाराजा संसार चंद स्मारक महाविद्यालय थुरल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप)के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यन राणा और द्वितीय स्थान पर पलक रही ज्जबकि तृतीय स्थान दीपिका और पारुल ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पलक प्रथम, पारुल द्वितीय, कशिश और दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार रहे उन्होंने कहा कि स्वीप का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। युवा मतदाताओं को युवा शक्ति को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी जाती है । युवा मतदाता 18वीं लोकसभा के लिए मतदान करेंगे, जिसमें युवा और नए मतदाताओं की सक्रिय भूमिका की बहुत आवश्यकता है । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार, प्रो. कमल कुमार, प्रो. लेख राम नेगी, स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रो. पवन राणा, प्रो. विशाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. शिशुपाल, प्रो. प्रेमलता, प्रो. अजय, रणजीत सिंह राणा, मंजू, रितु, पूनम, ईशू वर्मा, अमनजीत, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।