आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
20 अप्रैल।परवाणू लघु उद्योग भारती ने शनिवार को नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी को शहर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से परवाणू में लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान करने की मांग रखी।इस दौरान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश भाटिया,इकाई सचिव सचिन गोयल,सुदीश सोनी,पवन वर्मा,विजय शर्मा,उपेन्द्र मंड्याल,सुरेन्द्र शर्मा, अश्विनी व मोहिंद्र ठाकुर सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।लघु उद्योग भारती ने ज्ञापन के माध्यम से पिछले कुछ समय से मुलभुत सुविधाओं के आभाव के कारण उद्योगों के हो रहे पलायन को रोकने बारे,परवाणू में पुरे हिमाचल से अधिक संपत्ति कर बारे,सड़कों की खस्ता हालात बारे,शहर में सबसे बुरी स्थिति में पड़ी सिवरेज सिस्टम सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर घ्यान देने और सभी मामलो के समाधान को लेकर कारगर रणनीति बनाए जाने की मांग उठाई। ज्ञापन के माध्यम से लागु उद्योग भारती ने शहर ने बंदरों की समस्या,आवारा कुत्तों के आतंक पर घ्यान देने की भी मांग रखी।वहीं पुरे शहर में सड़कों पर घूमते गौवंश और गारवेज डंपिंग साइट पर एकत्र होते आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था करने का भी मामला ज्ञापन पत्र में उठाया।इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी परवाणू सहायक आयुक्त से भी मिले और शहर में फैले डायरिया या आने वाले समय में डेंगू को लेकर हर संभव सहयोग करने की बात कही।
उधर, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश भाटिया ने कहा कि परवाणू हिमाचल का सबसे पुराना व पहला औद्योगिक शहर होने के साथ साथ हिमाचल का प्रवेश द्वार भी है।इस शहर को सुन्दर बनाना हम सभी का कर्तव्य है। राकेश भाटिया ने उपरोक्त सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शहर से पलायन हो रहे उद्योगों को बचाने और बेरोज़गारी रोकने की बात कही।उन्होंने कहा कि सम्पति कर को भी कम किया जाए,इसके साथ सफाई व सीवरेज व्यवस्था को सही ढंग से दरुस्त किया जाए। राकेश भाटिया ने कहा कि परवाणू में बंदरों व आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिस से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं लोगों को अपने बच्चों को बहार भेजने से भी डर लगता है।अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला को सेक्टर एक एमसी पार्क नजदीक एमसी कार्यालय परवाणू में बंदर ने काट लिया था, जिसके कारण उन्हें इंजेक्शन लग रहे हैं। इसी तरह कुत्तों ने भी कई लोगों को काटा है।सेक्टर 4 में एक छोटा कुत्ता पागल हो गया,जिससे उसने कई लोगों को काटा।उन्होंने कहा कि आवारा पशु सड़कों में घूमे रहते हैं,जिससे गाडी निकालने में काफी समस्य आती है। नगर परिषद के कूड़ा सयंत्र स्थित सेक्टर 5 में रात के समय काफी पशु इकट्ठे हो जाते हैं।इन सब का उचित प्रबंध किया जाना अति आवश्यक है, ताकि आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े।