कूंर के घट में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज,समाजसेवी विजय कुमार बबलू ने किया शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

13 अप्रैल।कार्तिक युवक मंडल द्वारा जिला चंबा की कूंर पंचायत के घट में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही है। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल जीतने वाली टीम को बतौर इनाम 11000 नगद दिए जाएंगे तो वहीं पर रनरअप टीम के लिए 9000 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए स्थानीय निवासी समाजसेवक एवं युवा नेता विजय कुमार बबलू ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आज के युवाओं के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। इस तरह के आयोजनों से युवाओं में नशे की लत खत्म होती है और युवाओं को मानसिक थकान से भी छुटकारा मिलता है।  इस तरह के योजनाओं से खिलाडिय़ों में आपसी भाईचारा बढ़ता है। क्रिकेट प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आयोजक शिवकुमार ने कहा है कि इस तरह की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के आयोजन करने से समाज में सकारात्मक प्रभाव जाता है और युवाओं को खेल के प्रति अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के आयोजन से नशे की तरफ जा रही युवा पीढ़ी को बचाया जा सकता है।गौरतलब है यहां पर हर वर्ष दर्जनों टीमें मैच खेलने के लिए आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *