आवाज ए हिमाचल
23 जनवरी। औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत किशनपुरा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक सहकारी सभा में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर किशनपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। 37 वर्षीय मृतक सोमनाथ निवासी किशनपुरा सहकारी सभा के डिपो में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था।
घटना के समय सोमनाथ मानपुरा से अपने घर किशनपुरा जा रहा था ,इसी बीच बददी की तरफ से तेज रफतारी में आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सोमनाथ को गंभीर चोटें आईं, उसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी नालागढ़ पहुंचाया गया, जहां चिक्तिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल का रुख किया और हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि यह हादसा ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्त में ले लिया है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि शव का परिजनों के हवाले कर दिया है।