आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
12 अप्रैल।परवाणू -सोलन नेशनल हाईवे पांच पर जाबली के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है।सोलन की ओर से आ रहा एक बड़ा कंटेनर अनियंत्रित होकर एक रेत भर रहा टिप्पर
चपेट में आ गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम करीब छह बजे सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहा कंटेनर अनियंत्रित हो गया,जिस कारण रेत बजरी लोड़ कर रहा टिप्पर उसकी चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि कोई जान हानी नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां अक्सर काफी गाड़ीयां व लोग खड़े रहते हैं तथा शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया,यदि ये कंटेनर यहां न रुकता तो नीचे गांव में लोगों के घरों या राजडी सड़क पर गिरता,जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता था।हादसा कंटेनर की ब्रेक फेल होने की वजह से बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग की है,क्योंकि यहां बहुत वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं।इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।