आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
10 अप्रैल।जुखाला स्कूल मैदान में मार्कंडेय बिग बैश लीग टूर्नामेंट का शुभारम्भ हो रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए टूर्नामेंट आयोजक मोहित ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार 13 अप्रैल को होगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है, जिन्हें 4 पुलों में बांटा गया है।उन्होंने बताया कि हर टीम के तीन तीन मैच होंगे और पॉइंट के आधार पर हर पुल से दो दो टीमो को क्वाटर फाईनल में पहुंचाया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 15-15 ओवर के मैच होंगे,जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 20-20 ओवर के होंगे। मोहित ठाकुर ने बताया कि पहले पुल में हेल्थ क्लब बिलासपुर , सुरेन्द्र11,एवेंजर 11 , पट्टा वारियर अर्की,दूसरे पुल में बी एंड बी क्लब सोलन , मास्टर ब्लास्टर पंजगाई , मारकंड मार्विक्स , एमसीसी,तीसरे पुल में हेल्थ वारियर्स , बालाजी वारियर्स , सोलधा पैंथर्स , डीपी वारियर्स तथा चौथे पुल में द हंटर 11 , रॉयल क्लब जुखाला , चौहान स्पोर्ट्स हब तथा जय शंकर 11 शामिल है।उन्होंने बताया की इस लीग की विजेता टीम को 70हजार रु नगद तथा ट ट्रॉफ़ी के साथ पुरस्कृत किया जाएगा,उपविजेता टीम को 40 हजार रु नगद तथा ट्रोफी के साथ सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ़ द मैच तथा मैन ऑफ़ द बॉलर पुरस्कार दिया जायेगा। पूरी सीरिज में मैन ऑफ़ द सीरिज , बेस्ट कैच ऑफ़ द सीरिज , बेस्ट 6 ऑफ़ द सीरिज , बेस्ट विकेट ऑफ़ द सीरिज इत्यादि अलग अलग पुरस्कारों से खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा।