आयशर स्कूल ने धूमधाम के साथ मनाया 32वां स्थापना दिवस, सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

10 अप्रैल।आयशर स्कूल परवाणू ने अपना 32 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बार का स्थापना दिवस कुछ अलग अंदाज़ में मनाया गया।इस ऐतिहासिक 32वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा नेता सुरेश कश्यप बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे,जबकि प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा सचिव डॉ डेज़ी ठाकुर,सोशल वर्कर गौरव सूद, चेयरपर्सन गुडअर्थ फाउंडेशन से अर्जुन जोशी, पीआईए अध्यक्ष सुनील तनेजा, टकसाल पंचायत उप प्रधान नीरज शर्मा, प्रियंका एसोसिएशन की डायरेक्टर प्रियंका सूद,आयशर स्कूल प्रधानाचार्य दिपक सिंघी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।आयशर स्कूल परवाणू के 32वें स्थापना दिवस पर स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी गणमान्य अतिथियों का बुके,स्मृति चिन्ह व शॉल देकर स्वागत किया। दिपक सिंघी ने स्कूल प्रशासन व विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
आयशर स्कूल द्वारा इस अवसर पर ईपीएल सीज़न-5 का आगाज़ भी किया गया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण और विद्यालय के चारों सदनों की परेड की सलामी लेने के साथ किया।उसके उपरांत विद्यालय के छात्रों ने आयशर गान और सुंदर शिव स्तुति नृत्य प्रस्तुत करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूल के विद्यार्थियों ने एक विशेष समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया,जिसका प्रस्तुतीकरण बहुत ही बढ़िया और अत्यंत प्रभावशाली था,सभी ने समूह नृत्य की सराहना की।आयशर स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ईपीएल (आईशर प्रीमियर लीग) के अंडर टेन युवा खिलाड़ियों के बीच एक फ्रेंडलीक्रिकेट डे नाईट मैच खेला गया।
इस अवसर पर आयशर स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने बताया कि वे इस दिन को यादगार बनाना चाहते थे तथा उनका उद्देश्य बच्चों और अध्यापकों के मन पर अविस्मरणीय दिन की एक अमिट छाप छोड़ना था।उधर, सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आयशर स्कूल प्रदेश का एक प्रतिष्ठित शिक्षा केंद्र है।उन्होंने आयशर स्कूल प्रधानाचार्य दिपक सिंघी व पुरे स्कूल प्रशासन को 32वें स्थापना दिवस की बधाई दी,साथ ही सभी विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *