आवाज़ ए हिमाचल
10 अप्रैल।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि लैंड यूज डील में बदलाव करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में बहुत बड़ा पैसा मांगा गया है। यह पैसा एक इंडस्ट्री से मांगा गया है। भाजपा सबूत इकट्ठे कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को कबाड़ लेने के नाम पर एक विभाग खोल देना चाहिए और इसका मंत्री अलग से बना देना चाहिए। सीए सुक्खू कह रहे हैं कि जयराम ठाकुर को सत्ता की भूख है।मगर वह भूल रहे हैं कि हम विपक्ष में हैं और हम उनकी पूजा नहीं करेंगे। हमारा काम विरोध करना है। कांग्रेस के तीन लोग उन्हें छोड़ने को तैयार बैठे हैं। मगर उन्हें लोकसभा चुनाव तक की गोलियां दी जा रही हैं। कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष तक चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी क्या हालत है। जून में भाजपा की दो जगह सरकारें बनेगी एक केंद्र में और एक प्रदेश में।जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हर जगह आरोप लगा रहे हैं कि विधायकों को पैसे देकर खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि सभी नौ विधायकों ने मुख्यमंत्री को नोटिस दे दिया है और इसमें सुधीर शर्मा ने कोर्ट में भी मानहानि का दावा किया है। सीएम के पास अगर तथ्य हैं तो बताएं कि कहां पैसा दिया है।मुख्यमंत्री सुक्खू के जयराम ठाकुर के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच साल तक न जाने की बात पर जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं तो कल भी हमीरपुर जा रहा हूं और मुख्यमंत्री की मनोस्थिति समझने की आवश्यकता है। कंगना रणौत के बीफ खाने के कांग्रेस के दिए जा रहे बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बात को बार बार उठाने की जरूरत नहीं है, जबकि कंगना इसमें अपना स्पष्टीकरण दे चुकी हैं।