आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,धर्मशाला
10 अप्रैल।राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में बीबीए के विद्यार्थियों को उनके जूनियर्स द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।धर्मशाला के खनियारा स्थित होटल इम्पीरियल हाईटस में आयोजित कार्यक्रम में जूनियर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बीबीए अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को विदाई दी गई।कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि विभागाध्यक्ष डॉ मदन गुलेरिया, प्रोफेसर जनेश जोशी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस दौरान बीबीए के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सर्वप्रथम विभागध्यक्ष डॉ मदन गुलेरिया ने मुख्यातिथि व सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।प्राचार्य डॉ राकेश पठानिया ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि असली शिक्षा डिग्री पूरी होने के बाद शुरू होती है जो उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर में मिलेगी।उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि सेल्फ मैनेजमेंट पर ही मैनेजमेंट शिक्षा आधारित है।उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कालेज टाइम हर विद्यार्थी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है,जो विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है और हमें ख़ुशी है कि आज हमारे विद्यार्थी अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए पूर्णतया तैयार हैं और एक स्वर्णिम भविष्य उनका इंतज़ार कर रहा है।उन्होंने कहा कि उन्हें अपने विद्यार्थियों पर नाज़ है और वे जहां भी जाएगा धर्मशाला का नाम रोशन जरूर करेंगे।
निर्णायक मंडल द्वारा बीबीए में मिस्टर फेयरवेल आदित्य शर्मा और सिमरन को मिस फेयरवेल के टाइटल से नवाजा गया। बीबीए मिस पर्सनेलिटी के लिए तमन्ना और मिस्टर पर्सनेलिटी के लिए आदित्य चौधरी को चुना गया। एमबीए से मिस पर्सनेलिटी
स्टूडेंट आफ द इयर सिमरन को चुना गया,जबकि मैनेजमेंट गुरु आकृषित को बनाया गया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर मदन गुलेरिया ने सभी विधार्थीयों को उजबल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की और सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ को बढ़ाई दी। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यकर्म में प्रोफेसर जनेश जोशी, प्रो. धीरज कटोच, प्रो. मीनाक्षी सरोच, प्रो. सुजाता कौंडल,प्रो. ज्योति सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।