लोकसभा चुनावों में फिर गरमाया परवाणू के सेक्टर चार स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को पुनः खोलने का मुद्दा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

10 अप्रैल।परवाणू के सेक्टर चार में आयुष डिस्पेंसरी को दोबारा से शुरू करने के लिए स्थानीय लोगों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है।रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर चार के पदाधिकारियों,सदस्यो व स्थानीय जनता संग साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी इसको लेकर प्रदेश सरकार के प्रति भरी रोष है।इस मुद्दे को लेकर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के राम सक्सेना,अरविंद धवन,एचएस वर्मा,संजय नरयाल, अरुण कुमार सिन्हा,राजेश चौधरी व अन्य सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया था, जिसमें 2000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए थे,इतना ही नहीं बीते दिनों स्थानीय वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा विधायक से भी तीन बार मुलाक़ात की गई थी और उनके मार्फ़त मुख्यमंत्री को भी डिस्पेंसरी दोबारा शुरू करवाने के लिए पत्र भेजा था,लेकिन अभी तक इन्हे निराशा ही हाथ लगी।यहां बता दे कि परवाणू के सेक्टर 4 स्थित शिव मंदिर मे प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले लोगों की मांग पर पूर्व भाजपा सरकार में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी शुरू की गई थी। डिस्पेंसरी पूरी तरह कार्यरत थी। इसमें एक आयुर्वेदिक डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत अपनी सेवाए दे रहे थे। रोजाना 40 से 45 ओपीडी भी इस डिस्पेंसरी में हो रही थी,लेकिन फिर भी इस आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को प्रदेश सरकार द्वारा डी-नोटिफाई कर दिया गया था।

पार्षद ठाकुर रणजीत सिंह ने कही यह बात

उधर, सेक्टर चार के वार्ड 7 के पार्षद ठाकुर रणजीत सिंह ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने लोगों की मांग पर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोली थी,जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा डी-नोटिफाई कर बंद करवा दिया था। स्थानीय वार्ड पार्षद ठाकुर रणजीत सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द बंद की गई आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को दोबारा खोला जाए, ताकि स्थानीय लोगों बुज़ुर्ग,महिलाएं और आस पास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *