आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल।पठानकोट मंडी फोरलेन की जद में आ रहे शाहपुर बाज़ार स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर नए मंदिर में शिफ्ट होगा।राम मंदिर पास ही श्री काली माता का भव्य मंदिर बनाया गया है।श्री काली माता एवं श्री शिव परिवार के विग्रहों की प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम भव्य नूतन मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है।श्री काली माता मंदिर कमेटी शाहपुर के सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि 9 अप्रैल मंगलवार से 16 अप्रैल मंगलवार तक रोजाना 9 बजे सुबह पूजन आरम्भ होगा।
उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल मंगलवार सुबह 9 बजे शोभा यात्रा आरंभ होगी यात्रा,जो श्री काली माता मंदिर शाहपुर बाजार से शुरू होकर हनुमान मंदिर, कैन्टीन चौक,शनि देव मन्दिर,शिव शक्ति मन्दिर झुलाड,39 मील,रामेश्वर मन्दिर से पुनः श्री काली माता मन्दिर में विश्राम लेगी। 11 बजे श्री गणपत्यावाहन पूजन एवं सर्वदेव पूजन होगा।15 अप्रैल सोमवार सुबह 9 बजे श्री काली माता एवं श्री शिव परिवार मूर्ति प्रतिष्ठा होगी।16 अप्रैल मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा,जबकि इसी रात्रि 9 बजे से भगवती जागरण का आयोजन होगा।मंदिर कमेटी ने सभी को सादर आमंत्रित किया है।