आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल।रोटरी कल्ब धर्मशाला ने आज शनिवार को गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज योल मे मेंटल हेल्थ जागरूकता अभियान चलाया।यह जानकारी देते हुए कल्ब के सचिव हरि सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला मुख्य चकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी तथा क्षेत्रीय हॉस्पिटल धर्मशाला से ज्योति शर्मा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और कालेज के बच्चो को नशे से मुक्त एवम तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए।इस अवसर पर डॉक्टर रूबी भारद्वाज ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर नगरोटा बगवां, डॉक्टर तरुण सूद प्रोग्राम ऑफिसर क्षेत्रीय हॉस्पिटल धर्मशाला भी मौजूद रहे।रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से प्रधान तेज़ सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा, वरिंदर परमार, दावा फूंकी, केजी सूद, सुमन लूथरा, अजय शर्मा और सचिव हरि सिंह ने भाग लिया। कॉलेज की ओर से बीएन रैना व डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने भाग लिया । प्रधान तेज सिंह ने मुख्य चकित्सा अधिकारी धर्मशाला डॉक्टर राजेश गुलेरी सहित सभी उपस्थित महमानो को भी सम्मानित किया । कॉलेज की तरफ से डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने मुख्य चकित्सा अधिकारी व रोटरी कल्ब धर्मशाला का बहुत बहुत आभार जताते हुए भविष्य में भी इस तरह के कैंप के अयोजन का आग्रह किया।