आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी ने अपना 45वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने भी समर्थकों सहित झंडा फहराकर कर स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है,जहां संपूर्ण भारत वर्ष में भारतीय जनता पार्टी जो वर्तमान समय में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश का विकास हो रहा है।
लोकसभा चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने व आम जनता से नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मत डालने की अपील करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों से देश भर में अनगिनत विकास के कार्य बीजेपी द्वारा किए गए हैं।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने सभी से इस महायज्ञ में पूर्ण आहुति डालने का आह्वान किया। हिमाचल में उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो विधायक कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं,उनका पार्टी भरपूर समर्थन करती है तथा यह को विधायक हैं जिनके क्षेत्र में मुख्यमंत्री के शासनकाल में विकासात्मक कार्य नहीं हो पा रहे थे।उन्होंने कहा कि यह विधायक सबका साथ सबका विकास में विश्वास जताते हुए भाजपा में शामिल हुए है तथा जो उन क्षेत्रों से हमारे जो पुराने कार्यकर्ता हैं,उनसे बैठ कर बातचीत हो चुकी है।