आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
06 अप्रैल।तीन दिवसीय पट्ट छिंज मेला भ्रांता का शुभारंभ समाजसेवी सेवानिवृत्त सूबेदार विधि चंद राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर हैं जो समाज में आपसी मेलजोल के द्योतक हैं और ये हमारी प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं।अत: हम सबका भी यह दायित्व बनाता है कि हम इन प्राचीन मेलों को हर्षोल्लास से मनाकर इनका संरक्षण करें और पट्ट छिंज मेला कमेटी यह कार्य बाखूबी कर रही है,जिसके लिए पट्ट छिंज मेला कमेटी भ्रांता बधाई की पात्र है।पट्ट छिंज मेला कमेटी भ्रांता द्वारा प्रधान वीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यातिथि सूबेदार विधि चंद राणा का जोरदार स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय पट्ट छिंज मेला भ्रांता प्रतिवर्ष 6 से 8 अप्रैल को आयोजित किया जाता है जिसमें कुश्तियां मेले का मुख्य आकर्षण होती हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग मेले में शिरकत करते हैं। मेले के उद्घाटन अवसर पर पंचायत प्रधान राजिंद्र धीमान, पूर्व प्रधान कुलदीप जाट, मेला कमेटी के प्रधान वीर सिंह चौहान, ध्यान सिंह, कैप्टन कमल किशोर धीमान, ठाकुर सिंह, राजीव सूद, अमित जाट, सुरेश शर्मा, सतेंद्र वालिया ,काश्मीर सिंह, सरवण कुमार व विजय राणा आदि उपस्थित रहे।