आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल।उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को लालच व प्रलोभन दिया और अब उन्हीं को मैदान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी व मतदाताओं के साथ विश्वासघात करने वाले दलबदलुओं को जनता माफ नहीं करेगी और चुनाव में जवाब देगी। नाहन में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौहान ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का सवा साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विभिन्न चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार को गिराने के लिए भाजपा ‘ऑपरेशन लोटस’ लेकर आई, लेकिन कुछ नहीं बना। चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि यह सरकार अस्थिर है और लोकसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अभी भी कांग्रेस सरकार के पास बहुमत है और 6 विधानसभा सीटों सहित 4 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।उन्होंने कहा कि पहले जब महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन नहीं दी जा रही थी तो भाजपा नेता इसको लेकर रोना रो रहे थे लेकिन जब सरकार ने इसे जारी किया तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसे रुकवाने को लेकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर चुनाव क्षेत्र में एक आदर्श अस्पताल खोलने को लेकर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में 45 अस्पतालों में 5-5 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है। प्रदेश में विभिन्न विभागों में 22 हजार के करीब नौकरियों के रास्ते खोले गए हैं। भ्रष्टाचार का अड्डा बने अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर को भंग करके नए चयन आयोग का गठन किया गया है।