आवाज़ ए हिमाचल
05 अप्रैल।नालागढ़ में 16 माह बाद विधायक केएल ठाकुर और पूर्व विधायक लखविंद्र सिंह राणा एक मंच पर एक साथ नजर आए। लखविंद्र राणा को पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने पर केएल ठाकुर आजाद चुनाव लड़े और जीत गए। अब दोबारा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जब नालागढ़ आए तो पूर्व विधायक उनके स्वागत में नहीं गए, लेकिन अब प्रदेश चुनाव प्रभारी के कार्यक्रम में दोनों नेता एक मंच पर साथ-साथ दिखे।भाजपा के हिमाचल चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा का नालागढ़ में शुक्रवार को प्रवास था तो लोगों में लखविंद्र राणा और केएल ठाकुर को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। लेकिन, दोनों एक मंच पर नजर आए। अपने भाषण में लखविंद्र राणा ने कहा कि अब नालागढ़ में भाजपा की ताकत दोगुनी हो गई है। चुनाव में पार्टी को बड़ी लीड दिलाई जाएगी। केएल ठाकुर ने भी अपने संबोधन में कहा कि वब बिना शर्त पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में आए हैं।