आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू
04 अप्रैल।परवाणू के डीएवी पब्लिक स्कूल ने शांति हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत की।इस अवसर पर पहले दिन स्कूल पहुंचे सभी बच्चे व सभी स्टाफ टीचर्स उपस्थित रहे।इससे पूर्व जूनियर छात्र छात्राओं का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा छोटे छोटे प्री नर्सरी के बच्चों का भी गुब्बारे व बैच देकर स्वागत किया।यहां बता दें कि परवाणू डीएवी स्कूल क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है, जहां सैकड़ों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है।डीएवी स्कूल हर वर्ष नए सत्र की शुरुआत में शांति हवन का आयोजन करता है।इस दौरान डीएवी स्कूल प्रिंसिपल डॉ हरनीत सिंह ने सभी बच्चों को नए सत्र में स्कूल आने पर स्वागत किया। प्रिंसिपल डॉ हरनीत सिंह ने सभी बच्चों व शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य में सभी के लिए सुख समृद्धि एवं ख़ुशी की कामना की।उन्होंने उपस्थित सभी छात्र व छात्राओं को नए सत्र व नई कक्षा में आने वाले समय में खूब मेहनत कर सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद दिया।अंत में सभी बच्चों व शिक्षकों को प्रसाद वितरण किया गया।