आवाज़ ए हिमाचल
04 अप्रैल।शाहपुर की कतार मार्किट स्थित सक्सेस कोचिंग एकेडमी ने एक बार फिर अपनी बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों व कावलियत के दम पर ऊंची छलांग लगाई है।सक्सेस कोचिंग एकेडमी के एक और बच्चे के चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।इस बार भनियार की शानवी शर्मा ने
जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर ली है।शानवी शर्मा ने का दाखिला छठी कक्षा में हुआ है।शानवी शर्मा महाराणा प्रताप स्कूल घटनालू की छात्रा है तथा उन्होने करीब तीन माह तक सक्सेस कोचिंग एकेडमी शाहपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग ली है।जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन के बाद अपने पिता सुरजीत कुमार के साथ कोचिंग सेंटर पहुंची शानवी शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान कोचिंग सेंटर के एमडी शुभम ठाकुर ने शानवी शर्मा को सम्मानित करते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।शानवी शर्मा व उनके माता पिता ने बेहतर कोचिंग देने के लिए शुभम ठाकुर का आभार जताया।यहां बता दे कि इससे पहले भी इस कोचिंग सेंटर के कई स्टूडेंट्स जवाहर नवोदय विद्यालय,सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास कर चुके है।कई स्टूडेंट्स का चयन भारतीय सेना,वन विभाग व सरकार द्वारा आयोजित अन्य भर्तियों में हो चुका है।उधर,शानवी शर्मा के चयन पर महाराणा प्रताप स्कूल में भी खुशी की लहर है।स्कूल के चेयरमैन कर्नल एसएस राणा,प्रिंसिपल शालनी राणा ने शानवी शर्मा,उनके अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।