आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
04 अप्रैल।बिलासपुर जिला के पीओ सेल ने झारखण्ड से एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र नर्शिम उम्र 34 वर्ष निवासी पलामू झारखंड को सीजेएम बिलासपुर की अदालत ने वर्ष 2016 में उद्घोधित अपराधी घोषित किया था,तब से यह अपराधी फरार चल रहा था।आरोपी के ऊपर पुलिस थाना बरमाणा में आईपीसी की धारा 408,411,34 के तहत 18 जून 2005 को मामला दर्ज हुआ था।इस अपराधी को पकड़ने की जिम्मेवारी पीओ सेल को सौंपी गई तथा पीओ सेल की टीम हेड कांस्टेबल मनोज कुमार,हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार व कांस्टेबल मनीष ठाकुर ने इस उद्घोषित अपराधी को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया।