आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
03 अप्रैल।बिलासपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला करोट की अमृता कुमारी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के लिए हुआ है।अमृता ने जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपूरा जिला बिलासपुर की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। मुख्याध्यापक रामपाल,अन्य स्टाफ और पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अमृता,उनके माता पिता और अभिभावकों को बधाई दी है।मुख्याध्यापक ने कहा कि अमृता ने करोट स्कूल और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।