कांग्रेस को न तो चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी मिल रहे हैं और न ही काम करने के लिए कार्यकर्ता:रणधीर शर्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

03 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नयनादेवी मंडल भाजपा ने सक्रियता बढ़ा दी है।इस कड़ी में बुधवार को नयनादेवी अप्पर मंडल अध्यक्ष लेखराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा के बिलासपुर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई,जिसमें नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।इसके तहत 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस प्रत्येक बूथ पर मनाने का निर्णय लिया गया।उसी दिन दोपहर के समय भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जकातखाना में आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का 10 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक और उपलब्धियों से भरा है। इस अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में जहां देश का चहुमुखी विकास हुआ,वहीं पूरे विश्व में भी भारत का नाम ऊंचा हुआ है। केंद्र सरकार की बदौलत बिलासपुर जिला में भी विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।एम्स जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के कोठीपुरा में बनाया गया है। फोरलेन का काम पूरा करने के साथ ही अब भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नयनादेवी और झंडूता को आपस में जोड़ने के लिए गोविंद सागर पर बागछाल पुल तैयार हो चुका है। हालांकि इसका कुछ काम अभी बाकी है, लेकिन झूठा श्रेय बटोरने के लिए मुख्यमंत्री ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले आनन-फानन में इसका उद्घाटन कर दिया।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि इस पार्टी की नींव ही झूठ पर टिकी है। झूठी गारंटियों से लोगों को गुमराह करके हिमाचल की सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस ने पूर्व भाजपा सरकार के समय जनहित में खोले गए लगभग 1000 संस्थान बंद कर दिए। यह पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। कांग्रेस को न तो चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी मिल रहे हैं और न ही काम करने के लिए कार्यकर्ता। भाजपा ने हिमाचल की चारों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हार निश्चित देखकर कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से कन्नी काट रहे हैं। हमीरपुर में अनुराग ठाकुर जहां लगातार पांचवीं बार भगवा परचम लहराएंगे, वहीं अपने सहयोगी दलों के साथ भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा पार करके लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उन्हांेने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाने के साथ ही कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करके उसका चेहरा भी बेनकाब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *