आवाज़ ए हिमाचल
03 अप्रैल।डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा बुधवार को यानी आज पठानकोट मंडी फोरलेन से प्रभावित लोगों का दर्द जानने शाहपुर पहुंचेंगे।डीसी कांगड़ा के साथ एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर,एसडीएम व अन्य विभागों के अधिकारी भी साथ रहेंगे।डीसी कांगड़ा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घटनालू से रजोल तक फोरलेन का मौका करेंगे तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानेंगे।अहम यह है कि इस दौरान कोई भी फोरलेन प्रभावित डीसी के समक्ष अपनी समस्या रख सकेगा।एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डीसी दोपहर एक बजे शाहपुर पहुंचेंगे तथा घटनालू से रजोल का दौरा कर मौका पर ही प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनेगे।यहां बता दे कि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बजट सत्र के दौरान शाहपुर के फोरलेन प्रभावितों के मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया था।उन्होंने द्रम्मण,शाहपुर, रजोल सहित अन्य प्रभावित दुकानदारों को पुनः स्थापित करने व फोरलेन के आस पास के लोगों को हो रही परेशानियों को भी इस दौरान विधानसभा में रखा था।केवल सिंह पठानिया की मांग पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा से ही डीसी कांगड़ा को शाहपुर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने व लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के निर्देश दिए थे तथा यही कारण है कि आज बुधवार को डीसी कांगड़ा शाहपुर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।लोक सभा चुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता के चलते विधायक केवल सिंह पठानिया डीसी के साथ नहीं होंगे,लेकिन उन्होंने शाहपुर की जनता से आह्वान किया है कि से अपनी समस्याएं टीम के समक्ष रख सकते है।