आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
01 अप्रैल।परवाणू की एसएनएस फाउंडेशन संस्था द्वारा 9 प्राईमरी स्कुल,एक मीडल तथा दो सकेण्डरी स्कूल सहीत 13 स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।एसएनएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह पूरा कार्यक्रम महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम के सीएसआर के अंतर्गत आयोजित किया गया। संस्था द्वारा यह सम्मान समारोह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया,ताकि सभी विद्यार्थी पढ़ाई में और अधिक मेहनत व शिक्षा में अपनी पूरी रूचि दिखाकर पढ़ाई आगे बढ़ सकें।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्रक्रम का आयोजिन किया। इस अवसर पर एसएनएस फाउन्डेशन की ऑपरेशन हैड अंजना शर्मा, सुमन शर्मा, चिंत राम शर्मा सहित विभिन्न विभिन्न स्कूलों का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा।वहीं इस दौरान महाले आनंद फ़िल्टर के प्रतिनिधी भी विषेश रूप से कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे।इस अवसर पर एसएनएस फाउंडेशन की ऑपरेशन हैड अंजना शर्मा ने कहा कि आज के दौर में बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित करना बहुत आवश्यक हो गया है।इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा बच्चों को सिर्फ संस्कार और शिक्षा के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ा जा सकता है। अंजना शर्मा ने कहा कि यह सभी बच्चे आने वाले भारत का भविष्य हैं इसलिए इनको सही दिशा दिखाना हम सभी का फ़र्ज़ है। उन्होंने कहा एसएनएस फाउंडेशन शिक्षा को लेकर बहुत गंभीरता से कार्य करता है और भविष्य में भी करता रहेगा।