आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर
01 अप्रैल।राजकीय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमूला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप)के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि राकेश शर्मा उपमंडल अधिकारी धीरा रहे। उन्होंने कहा कि स्वीप का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। भारत में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है, युवा मतदाताओं को युवा शक्ति को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। हमें वोट डालने का अधिकार है, इसका हमें उपयोग करना चाहिए। लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी जाती है । भारत संसार का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है, जिसमें 90 करोड़ भारतीय मतदाता 2024 में देश की 18वीं लोकसभा के लिए मतदान करेंगे, जिसमें युवा और नए मतदाताओं की सक्रिय भूमिका की बहुत आवश्यकता है। इस मौके पर धीरा उपमंडल सुलह विधानसभा स्वीप के नोडल अधिकारी प्रो. पवन राणा ने कहा कि स्वीप भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत के चुनाव आयोग का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में कुल 220 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा मतदान केंद्र सालन, गढ़ बसदी और गढ़ जमूला में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान स्वीप नोडल ऑफिसर पवन राणा, नायव तहसीलदार महेश्वर चौधरी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य विनोद कुमार, सुपरवाइजर हरबंस सिंह, पंकज परमार, दिनेश, अजय, विक्रम, वीरेंद्र, मोंटी, बीना देवी, विजय कुमार, सुनील कुमार, उपस्थित रहे।