आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
27 मार्च।उमेश गैस एजेंसी डरोह में ई केवाईसी करवाने के लिए गैस उपभोक्ताओं की हर रोज भीड़ देखने को मिल रही है। उमेश गैस एजेंसी डरोह के मालिक उमेश कुमार ने बताया कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन वालों की ई-केवाईसी की समय-सीमा 31 मार्च तक है, जबकि अन्य कनेक्शन वालों की समय अवधि 26 जून तक है, इस दौरान ज्यादातर उपभोक्ता इस बात से दुखी हैं कि ई-केवाईसी करवाने में उनका यहां पर बहुत समय लग रहा है। उपभोक्ताओं की भीड़ इतनी ज्यादा है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।वहां पर अपनी बारी का इंतजार करते गांव हल्दरा के सरवन गुलेरिया ने कहा कि वह सुबह 9:00 बजे से यहां पर हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे भी पहले एक सज्जन सुबह 7:30 से यहां आए हैं, उनका पहला नंबर है लेकिन दफ्तर का काम 10:30 बजे शुरू हुआ। उन्हें अपना काम करवाने में पूरे तीन घंटे लग गए।यह प्रक्रिया लगभग पिछले दो महीनों से चल रही है। सरवन गुलेरिया ने कहा कि गैस मालिक कोई ऐसा विकल्प ढूंढें जिससे गैस कनैक्शन की ई-केवाईसी भी हो जाए और ज्यादा भीड़ भी देखने को ना मिले।