28 जनवरी: कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमंडल के फतेहपुर थाना क्षेत्र की तुहाड़ पंचायत में घरेलू हिंसा की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। 25 जनवरी की रात महिला इंद्र बाला ने 112 हेल्पलाइन पर पति द्वारा मारपीट की शिकायत की थी। सूचना मिलने पर फतेहपुर थाने के एएसआई इंद्र सिंह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान महिला का पति बुद्धि सिंह वहां आया और अचानक एएसआई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। घायल एएसआई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
अगर चाहो तो इसे लोकल न्यूज़ पोर्टल स्टाइल या और सॉफ्ट भाषा में भी सेट कर दूँ।