आवाज़ ए हिमाचल
19 मार्च।शाहपुर का चार दिवसीय छिंज मेला इस बार भी 28 से 31 मार्च तक चलेगा।मेला के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मेला कमेटी की बैठक में छिंज मेला की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया।बैठक के दौरान छिंज में हिमाचल,पंजाब,हरियाणा,दिल्ली व अन्य राज्य से नामी पहलवानों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।छिंज मेला कमेटी के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने बताया कि मेला का शुभारंभ 28 मार्च को होगा।30 मार्च को छोटी छिंज व 31 मार्च को बड़ी छिंज होगी।इस दौरान देश के नामी पहलवानों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि चार दिवसीय मेला को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है।मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है।यहां बता दे कि शाहपुर का चार दिवसीय छिंज मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है।यहां का दंगल देखने के लिए दूर दूर से लोग भाग लेते है।लोग छिंज में भाग लेने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते है।इस बार भी यह छिंज मेला 28 से 31 मार्च तक चलेगा।