परवाणू में लोकसभा चुनावों को लेकर नोडल अधिकारी ने बताया वोट का महत्व

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

19 मार्च।लोकसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरे भारत में वोट के अधिकार को लेकर कई जागरूकता शिविर लगाने शुरू कर दिए है।इसी कड़ी में रजिस्ट्रेशन निर्वाचन अधिकारी कसौली नारायण सिंह चौहान के दिशानिर्देशों से मसूलखाना स्थित मोरपिन लेब इंडस्ट्री में वोटर जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 215 कर्मचारियों ने भाग लिया।वहीं स्विप 54 कसौली निर्वाचन क्षेत्र नोडल अधिकारी केसी पुंडीर ने मौजूद कंपनी कर्मचारियों से आने वाले लोकसभा चुनावों में निडरता व निष्पक्षता से वोट करने का आह्वान किया।नोडल अधिकारी केसी पुंडीर ने कहा कि चुनाव भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा व प्रमुख पर्व होता है और इसमें हर एक देशवासी का वोट और सहयोग बहुत आवश्यक होता है।केसी पुंडीर ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि हम सभी को अपना वोट देना चाहिए।उन्होंने कहा कि अपना वोट पूरी निडरता और बिना किसी प्रलोभन से सही उम्मीदवार को करना चाहिए,ताकि आने वाले भारत के भविष्य को संवारा जा सके।यदि किसी का वोट नहीं बना है तो वे फॉर्म नंबर 6 भरकर जमा करवा दे या फिर वह अपने आप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी अपना वोट बनवा सकते हैं।नोडल अधिकारी कर्म चंद पुंडीर ने कहा कि विभाग द्वारा जो ये जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं, उसका उदेश्य चुनावों में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी होना हैं, जिसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा मतदाता जागरूकता शिविर में मोरपिन लेब कंपनी ने भी पूरा सहयोग दिया।स्विप 54 कसौली निर्वाचन क्षेत्र नोडल अधिकारी केसी पुंडीर ने बताया कि वोटर जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं इस अवसर पर मौजूद सभी ने अपने वोट बनवाने तथा वोट के अधिकार का प्रयोग करने का भी संकल्प लिया।शिविर में मोरपिन लेब कंपनी प्रबंधन की तरफ से प्लांट हेड आरके सिंह,राजीव वर्मा,कंचन ठाकुर, विनोद शर्मा,सीमा,शुभम सहित बीएलओ व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *