भवारना में नवजात शिशुओं में सेप्सिस के खतरे व स्तनपान बारे महिलाओं को किया जागरूक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

राकेश डोगरा,पालमपुर

19 मार्च।ग्रांम पंचायत भवारना के गांव भाट्टी में दं हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा नवजात शिशुओं में सेप्सिस के खतरे के संकेतों की पहचान,स्तनपान व इससे होने वाले लाभों के बारे महिलाओं को जागरूक किया गया।इस मौके पर लगभग 40 महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।टीम की एसपीओ बनिता चौहान ने हाथों की स्वच्छता के सात तरीकों व उसके फायदे बारे बच्चों को जानकारी दी।इसके उपरांत प्रॉजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रूख़सार ने सभी ग्रामवासियों को द हंस फाऊंडेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि द हंस फाउंडेशन संस्था का कार्यालय उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है।यह संस्था जगह जगह स्वास्थ्य संबधी निशुल्क सेवाएं प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में चिकित्सक विकास कंठवाल,प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रुखसार,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बनिता चौहान व सुमित कुमार उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *