आवाज ए हिमाचल
22 जनवरी। कांगड़ा उप मंडल के तहत सलोल पंचायत में 21 जनवरी को हुए पंचायती राज चुनाव में वोट डालने गए कई लोगों के वोटर लिस्ट में नाम नहीं पाए गए।अहम यह है कि इन लोगों ने विधानसभा चुनाव व पिछले पंचायती राज चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल किया था।इन लोगों ने अब चुनाव आयोग को पत्र लिख कर इन लापरवाहियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।ग्राम पंचायत सलोल के वार्ड पांच झिकला चतरेरा की शिवाली शर्मा,नितिका शर्मा,अमित कुमार,आरती देवी,निखिल कुमार,योगेश कुमार,प्रियंका देवी व रंजू पठानिया ने बताया कि उन्होंने विधानसभा व पिछले पंचायती चुनाव के वोट डाला था तथा इस बार जब वे 21 जनवरी को पंचायत चुनाव में वोट डालने गए तो उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब था।
उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक तरफ लोगों को चुनाव में वोट का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करने को।करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है,वहीं कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लोगों के नाम वोटर लिस्टो से गायब है।उन्होंने कहा कि कई मृतक लोगों के नाम तो लिस्ट में है,लेकिन जो जीवित है,उनके नाम गायब कर दिए गए है।