आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
15 मार्च।परवाणू की समाजसेवी संस्था एसएनएस फाउंडेशन ने सेक्टर दो स्थित ट्रक यूनियन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।स्वास्थ्य जांच शिविर में परवाणू की गुरु कृपा मेडिकोज़ ने शिविर में बहुमूल्य योगदान दिया।एसएनएस फाउंडेशन व गुरु कृपा मेडिकोज़ की डॉ लाल पेथ लेब टीम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 58 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई,वहीं इस दौरान 38 लोगों ने खून की जांच भी करवाई।एसएनएस फाउंडेशन व गुरु कृपा मेडिकोज़ द्वारा हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेकट के अंतर्गत इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ स्तेजा,एसएनएस फाउंडेशन से देवेंद्र शर्मा व संस्था का पूरा स्टाफ मौजूद रहा,वहीं गुरु कृपा मेडिकोज़ की तरफ से सचिन शर्मा विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।
आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर गुरु कृपा मेडिकोज़ के संस्थापक सचिन शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की इस प्रकार के जनसेवा कार्य में हमने अपना योगदान दिया। सचिन शर्मा ने कहा कि गुरु कृपा मेडिकोज़ समय समय पर इस प्रकार के जांच शिविर आयोजित करता रहता है।उधर, एसएनएस फाउंडेशन की प्रोजेक्ट हेड अंजना शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एसएनएस फाउंडेशन भी अपनी और से पूरा सहयोग कर रहा है।