आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
14 मार्च।उपमंडल भवारना के अंतर्गत द हंस फाऊंडेशन के मोबाइल मेडिकल यूनिट भवारना ब्लॉक द्वारा पुलिस थाना भवारना में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 पुलिस जवानों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इस दौरान निशुल्क दवाइयां भी दी गईं एवं शुगर व रक्तचाप आदि के निशुल्क टेस्ट भी किए गए। शिविर के दौरान द हंस फाउंडेशन की संपूर्ण टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के दौरान जनरल ओपीडी में एमएमयू के मेडिकल लोकम ऑफिसर द्वारा लाभार्थी जवानों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रुखसार, एमएमयू से लोकम चिकित्सक विपुल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमित धीमान, फार्मासिस्ट आकृति, लेब टेक्निशियन सोनू कुमार व पायलट अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।