राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में धूमधाम के साथ मनाया महिला दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जारियाल,शाहपुर

12 मार्च।राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में महिला दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डॉ युवराज सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि दरीणी की आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ आरती पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्रोफेसर आशा मिश्रा ने मुख्य वक्ता का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।प्राचार्य ने नारी शक्ति पर अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।डॉ आरती पठानिया ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य के लिए उसका मूल आधार होता है।एक स्वच्छ व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण करता है।

हमें स्वयं को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। हमें अपने घर के आसपास हमेशा स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। साथ ही हमारे आसपास रह रहे लोगों को भी स्वच्छता का महत्व बताना चाहिए, जिससे हम कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं।महाविद्यालय की कई छात्राओं ने स्वच्छता संबधी कई प्रश्न पूछे,जिनका डॉक्टर आरती पठानिया द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।महाविद्यालय की छात्रा शिवानी, आशा ,मीनाक्षी,पलक,महक व स्वाति ने पोस्टर बना कर महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर पुस्तकालय सहायक कंचना देवी,प्रोफेसर हाकम चंद, प्रोफेसर मनोज कुमार व प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *