परवाणू में पुनः शुरू हुआ ब्रह्मकुमारी आश्रम,हिमगिरी मंदिर में हुआ शिवरात्रि समागम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

10 मार्च।परवाणू में एक बार फिर ब्रह्मकुमारी आश्रम शुरू किया गया है। रविवार को सेक्टर एक स्थित हिमगिरी मंदिर में महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी आश्रम से आई पूज्य बहनों द्वारा महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि सिर्फ एक दिन की शिवरात्रि नहीं अपितु हमें अपने जीवन में नित्य अज्ञानता,विकारों एवं व्यसनों से जागना है।हर रोज कोई एक व्यसन एवं बुराई छोडऩे का दृढ़ व्रत लेना है। इस उपलक्ष्य पर परवाणू के लगभग सभी सेक्टरों से लोग हिमगिरी मंदिर में ब्रह्मकुमारी संस्थान के प्रवचन सुनने पहुंचे।इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश सचिव डॉ डेज़ी ठाकुर,पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा,पूर्व नप उपाध्यक्ष व पार्षद सोनियां शर्मा, मनोनीत नप पार्षद संजय यादव,पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश आज़ाद सहित परवाणू व आस पास के क्षेत्रों से कई बड़ी हस्तियाँ व ब्रह्मकुमारी संस्थान से जुड़े शिष्य उपस्थित रहे।इस दौरान ब्रह्मकुमारी कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जीवन में बुराई एवं व्यसनों से दूर रहने का संकल्प लिया।वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जहाँ “सत्यम शिवम् सुंदरम” गीत पर संस्थान की ही छोटी शिष्यों द्वारा खूबसूरत नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्थान शिष्य व नप पार्षद ठाकुर दास शर्मा ने बताया कि परवाणू में कई वर्षों से ब्रह्मकुमारी आश्रम नहीं था,जिसे अब फिर एक बार शुरू करवा दिया गया है।उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुमारी आश्रम द्वारा महाशिवरात्रि का उत्सव लगभग एक माह तक मनाया जाता है और यह उत्सव शिवरात्रि से 15 दिन पहले ही शुरू हो जाता।ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि का यह पर्व ब्रह्मकुमारी के सभी सेंटरों में बड़ी धूमधाम व सद्गुण प्रवचनों के साथ मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *