आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
10 मार्च।परवाणू के टकसाल में काली मिट्टी के नजदीक पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।युवक टकसाल का ही निवासी है तथा बद्दी में काम करता था।युवक की मौत का कारण ठंड से हुई बताई जा रही है।परवाणू पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में एक व्यक्ति ने दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि उसके भाई का शव टकसाल में काली मिटटी के पास बने मन्दिर के साथ खंडहर में पड़ा है।सूचना मिलते ही पुलिस थाना परवाणू से पुलिस टीम तत्काल मौका पर पहुंची तथा शव को कब्जा में लेकर जांच शुरू कर दी।तस्दीक करने पर मौका पर पड़ा शव मनीष कुमार पुत्र रघुराज निवासी गांव टकसाल,कसौली जिला सोलन उम्र 25 वर्ष का पाया गया है।मृतक के शव का बारीकी से निरीक्षण करने पर उसके शरीर में किसी भी प्रकार के चोट आदि के निशान नहीं पाए गए है।मौका पर मृतक के परिवार के सदस्यों व लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मनीष 2/3 महीने से बद्दी में पैट्रोल पम्प पर काम करता था तथा शिवरात्रि पर घर आया था।वे 9 मार्च को घर से चला गया था,जिसके बाद खंडहर में उसका शव मिला।मौका पर उसके परिवार के सदस्यों व लोगों ने मृतक की मृत्यु पर कोई शक शुबा जाहिर नहीं किया है। अभी तक की जांच व लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि मनीष की मृत्यु ठण्ड में सोने के कारण होनी प्रतीत हो रही है।मृतक मनीष का पोस्टमार्टम ईएसआई अस्पताल परवाणू में करवाया जा रहा है।मामले में धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।इसकी पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया की मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।