एसएनएस फाउंडेशन ने महिला दिवस पर लगाई हाथों से बनाई आइटमस की प्रदर्शनी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

08 मार्च।परवाणू में शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था एसएनएस फाउंडेशन ने महिला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा सचिव एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ डेज़ी ठाकुर एवं परवाणू ईएसआई अस्पताल की प्रभारी डॉ ज्योति कपिल,टकसाल पंचायत प्रधान संतोष कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।महिला दिवस पर संस्था द्वारा केक भी काटा गया।इस मौका पर एसएनएस फाउंडेशन ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाई गई कई आइटम की प्रदर्शनी भी लगाई,जिसमें ऊ नी कपडे, कागज़ से बनाई कुछ चीज़ें, आर्टिफिशल ज्वेलरी,मेहंदी डिज़ाइन सहित कई रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली आइटम मौजूद थी।

एसएनएस फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का यह पूरा कार्यक्रम महाले के सीएसआर के अंतर्गत व सहयोग से आयोजित किया। महिला दिवस पर लगभग 150 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दिखाई और हाथों से बनाई आइटमों पर खूब वाहवाही लूटी।इस दौरान एसएनएस फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुतियाँ दी,जिन्हें सभी लोगों ने खूब पसंद किया।इस दौरान पुलिस की महिला अधिकारी,नप की महिला कर्मचारी एवं संस्था के सभी लोग मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंची प्रदेश भाजपा सचिव डॉ डेज़ी ठाकुर ने सामाजिक संस्था एसएनएस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे मानव हित व राष्ट्र हित के कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे जन कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। एसएनएस फाउंडेशन की प्रोजेक्ट हेड अंजना शर्मा ने संस्था के सभी अधिकारियों और विशेष रूप से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को कार्यक्रम की।सफलता के लिए बधाई दी।अंजना शर्मा ने कहा कि जनहित व राष्ट्रहित में कार्य करना हमारे लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है और यह क्रम आगे भी चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *