आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
08 मार्च।आईटीआई गढ़ जमूला में आर्ट ऑफ लिविंग और ल्युमिनस के संयुक्त तत्वावधान में इलेक्ट्रिकल ट्रेड के बच्चों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। इलेक्ट्रिकल ट्रेड के ही 50 बच्चों के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा 5 दिवसीय शिविर लगाया गया,जिसमें ध्यान,ज्ञान,योग के साथ टीम वर्क,नेतृत्व,आत्म विश्वास,निर्णय क्षमता,बेहतर वार्तालाप जैसे अनेक हुनर कैसे अपने अंदर विकसित किए जाएं का प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर ल्युमिनस कंपनी की ओर से गगरेट से आए हुए अजय कुमार ने भी बच्चों को अपने ट्रेड में और हुनरमंद होने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य विनोद धीमान ने व्यक्तित्व विकास के लिए तथा बच्चों को आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक देश राज चंबयाल व डीडीसी मेंबर प्रदीप सिंह उपस्थित रहे।