लंज कॉलेज ने मनाया वार्षिकोत्सव,विधायक केवल सिंह पठानिया ने की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

07 मार्च।राजकीय महाविद्यालय लंज ने गुरुवार को अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया।इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम का आगाज कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना के साथ किया। कालेज प्रिंसिपल व स्टाफ ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य संजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

महाविद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समा बांधा। मुख्यतिथि ने वार्षिक परिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों शवनम,फलक,आंचल,शिवाली,पारस,रोहित को सम्मानित किया,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी नवाजा गया।कार्यक्रम के दौरान पंजावी भांगडे पर आंचल,अमन,अंकित व दोस्तों ने पंडाल में मौजूद लोगों को नाचने पर मजबूत कर दिया।पहाडी नाटी में नेहा,फलक,अभिनव,खुशी व दोस्तों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।कालेज के प्रचार्य संजय शर्मा ने मुख्यातिथि के समक्ष बीबीए,बीसीए,पीजीडीसीए,एमए,एम कॉम व एमएससी की कक्षाएं चलाने की मांग रखी,जिस पर मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने नए सत्र से उपरोक्त मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।उन्होने लंज स्कूल की निर्माणधीन स्टेज के लिए अतिरिक्त बजट देने की बात कही तथा स्टेज का जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होने लंज सीएचसी में स्टाफ तैनात करवाने व जल्द सीएचसी के भवन का निर्माण करवाने का भी आश्वासन दिया।इस मौके पर पूर्व प्रचार्य लंज कालेज वीपी पटियाल,नायव तहसीलदार हारचक्कियां डीसी राणा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा,पूर्व सैनिक लीग लंज के प्रधान कैप्टन कपूर सिंह, अप्पर लंज प्रधान रेखा देवी,पीटीए प्रधान रेखा चौधरी,वीडीसी लंज प्रीतम सिंह, पूर्व प्रधान डडोली वलजीत कौर,मेला कमेटी प्रधान ठाकुर गंधर्व सिंह,चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया,पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान व समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *