आवाज़ ए हिमाचल
29 फ़रवरी।हिमाचल प्रदेश में बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से पहले मंडी जिला के चौंतड़ा में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। नॉन मेडिकल संकाय की छात्रा का शुक्रवार को अंग्रेजी का पहला पेपर था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव माना जा रहा है।गुरुवार दोपहर बाद चौंतड़ा के भगेहड गांव में छात्रा का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। इससे परिजनों की पांव तले जमीन खिसक गई।शिक्षा विभाग में ही जोगिंद्रनगर के एक सरकारी स्कूल वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात पिता सुरेश कुमार ने रोते-बिलखते बताया कि 11वीं कक्षा में उनकी इकलौती बेटी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर शिक्षा विभाग से छात्रवृति भी हासिल की थी। पढ़ने में होशियार उनकी लाडली बेटी ने 12वीं कक्षा में नॉन मेडिकल संकाय में पढ़ाई पूरी कर वैज्ञानिक बनने के सपने संजोए थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई व परिवार के कुछ अन्य मसलों के चलते डिप्रेशन में थी। उसका उपचार भी चल रहा था।इस घटनाक्रम में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस ने शव स्थानीय अस्पताल के शव गृह में रखा है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा। उधर, डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में सभी तथ्यों व पहलुओं को ध्यान रखते हुए जांच की जा रही है।