आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
28 फ़रवरी।राजकीय महाविद्यालय जुखाला में प्राचार्य डॉक्टर ध्रुव पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया।महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस दिन ही देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने अहम खोज की थी,इसे रमन इनफैक्ट के नाम से जाना जाता है। इस महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन की रमन इनफैक्ट खोज के उपलक्ष में हर वर्ष 28 फरवरी को यह दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।यह दिवस रसायन विभाग,भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के तत्वधान में आयोजित किया गया।इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग,विजिट टू साइंस सेंटर एंड वर्चुअल लैब डायट जुखाला गतिविधियां आयोजित की गई।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आस्था,कृतिका प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही।भारतीय संस्कृति विज्ञान परीक्षा में महाविद्यालय के दो छात्राओं द्वारा अव्वल स्थान प्राप्त किया गया।यह परीक्षा सत्र 2023 में आयोजित हुई थी,जिसमें भावना शर्मा व तनुजा ठाकुर अव्वल स्थान पर रही,बाकी अन्य विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्राचार्य द्वारा वितरित किए गए ।इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।