आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
26 फरवरी।परवाणू में फरवरी माह में हो रही पानी की किल्लत के चलते नगर परिषद के पार्षदों व अधिकारियों ने हिमुडा द्वारा निर्मित कामली चैक डेम का निरिक्षण किया।नप पदाधिकारियों को परवाणू में पानी की नियमित आपूर्ति को लेकर शिकायतें मिल रही थी।सभी वार्डो के लोगों का कहना था कि यदि फरवरी माह में ही परवाणू में पानी की कमी है, तो आगामी गर्मियों में स्थिति क्या होगी।वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत की शिकायतों पर नगर परिषद की निरिक्षण टीम नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा के नेतृत्व में कामली स्थित डेम पर पहुंची।कामली डेम में हिमुड़ा द्वारा एक और स्टोरेज टैंक बनाया है, जिसको लेकर निरिक्षण करने पहुंचे नप पदाधिकारियों ने पानी स्टोरेज को लेकर हिमुडा की कार्यप्रणाली की सराहना की।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मोनिशा शर्मा, उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा, मनोनीत पार्षद कांता कपूर सहित हिमुडा कर्मी मौजूद रहे।डेम का निरिक्षण करते हुए पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की दिक्कत ना आए उसको लेकर नगर परिषद चिंतित है,इसलिए डेम का निरिक्षण किया गया,ताकि स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।उधर, नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि गर्मियों में पानी की समस्या को लेकर हिमुडा द्वारा जो कार्य किया गया है,वे काबिले तारीफ़ है।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि परवाणू में पानी की कमी नहीं होने देंगे।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मोनिशा शर्मा ने कहा कि शहर में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर हिमुड़ा विभाग से बात की गई है,जहाँ हिमुडा विभाग ने पानी की समस्या को लेकर बताया की विभाग द्वारा आगामी गर्मियों के लिए पानी का इंतजाम कर दिया है।मोनिशा शर्मा ने कहा कि हिमुडा द्वारा जो डेम पर बनाये स्टोरेज टैंक का निर्माण किया गया था,उसी को लेकर सभी नगर परिषद प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मोनिशा शर्मा ने हिमुडा द्वारा पानी की समस्या को लेकर किए गए इंतज़ाम की सराहना की और विभाग का धन्यवाद किया।