परवाणू के सेक्टर तीन की पिछले कई सालों से खराब पड़ी सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

25 फ़रवरी।नगर परिषद परवाणू ने सेक्टर तीन स्थित ए बी टूल, केप्को एवं औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवा दिया है।इस दौरान सेक्टर तीन में शुरू हुए सड़क निर्माण कार्य का निरिक्षण नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता कृष्ण दत्त शर्मा द्वारा किया गया।मौक़े पर पहुंचे नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता केडी शर्मा ने साइट का मुआयना किया और सड़क निर्माण की टेक्निकल गुणवक्ता की भी जांच की।इस दौरान सड़क बनाए जाने पर मौजूदा उद्योगों के प्रबन्धकों द्वारा नप अध्यक्ष मोनिशा शर्मा,उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह,पूर्व अध्यक्ष व पार्षद ठाकुरदास शर्मा एवं वार्ड तीन की पार्षद किरण चौहान,नप कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, जेई केडी शर्मा का धन्यवाद किया है।
बता दें कि सेक्टर तीन के वार्ड तीन में कई औद्योगिक इकाइयों को जोड़ने वाली इस सड़क का वर्षों से बुरा हाल हुआ था,इस बीच कितनी सरकारे आई और कितनी चली गई,कितना प्रशासनिक फेर बदल हुआ लेकिन फिर भी इस सड़क की स्थिति नहीं सुधर पाई।सड़क के ठीक ना होने से परवाणू की औद्योगिक दिशा को खासा नुकसान उठाना पड़ा,जिस कारण सड़क जैसे मूलभूत सुविधा के ना होने से कई उद्योग परवाणु से पालायन भी कर गए।लम्बे समय से खराब पड़ी इस सड़क को दरुस्त करने के लिए वहां मौजूद कंपनियों एवं परवाणू उद्योग संघ द्वारा भी कई बार प्रशासन से गुहार लगाई जाती रही,परन्तु सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।
वहीं मौक़े पर निरिक्षण करने पहुंचे नप कनिष्ठ अभियंता केडी शर्मा ने कहा कि यह सड़क हमारे प्राथमिक कार्यो में थी, जिसका नियमानुसार टेंडर कर निर्माण अब शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि निरिक्षण के दौरान मौक़े पर ठेकेदार व कर्मचारियों को भी सभी मापदंडो व गुणवत्ता के आधार पर रोड़ निर्माण का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *