आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
25 फ़रवरी।विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल मलकवाल (नूरपुर)ने अपना पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेत्री इंदू गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि समारोह की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने की।मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर पंडाल में उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया।स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर वंदना पठानिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की गतिविधियों व उपलब्धियों बारे अभिभावकों व जनसमूह को अवगत करवाया।इससे पूर्व स्कूल प्रशासन व स्टाफ की ओर से मुख्यतिथि को सम्मानित किया गया।
समारोह की मुख्यतिथि इंदु गोस्वामी ने अपने संबोधन में स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ विशेषकर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही इंडोर स्टेडियम जैसी आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने के साथ- साथ खेलों में भी प्रदेश का नाम चमकाने के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया।