आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
24 फ़रवरी।बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर आ गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार सुबह ही डीजीपी संजय कुंडू खुद बिलासपुर पहुंचे।डीजीपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर बंबर ठाकुर से मुलाक़ात की तथा उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही बंबर ठाकुर के उपचार में लगे चिकित्सको से भी उनके बारे में बात की।उन्होंने कहा कि ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था कि कोई गंभीर चोट न लगी हो, परन्तु सिटी स्कैन तथा अन्य टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है।जिसमे इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई अंदरूनी चोट नही पाई गई है।यह एक राहत की बात है। इसके बाद डीजीपी ने बिलासपुर जिला के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की। डीजीपी संजय कुंडू ने इसके बाद प्रैस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसका प्रभारी डीएसपी हेड क्वाटर मदन धीमान को बनाया गया है। इस मामले में बिलासपुर पुलिस ने 13 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है, जिनमे से सात लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही है।आज शाम तक सभी आरोपियों को पकड लिया जायेगा तथा इस हादसे में इस्तेमाल हुए हथियारों को भी बरामद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बम्बर ठाकुर के साथ दोबारा ऐसी कोई घटना न घटे इसके लिए दो पीएसओ उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिए है।साथ ही बस्सी से दो रिजर्व बटालियन को अस्पताल में सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। डीजीपी ने बताया कि वह इसके बाद घटना स्थल का दौरा करेंगे तथा उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर को कहा है कि वह बिलासपुर में चल रहे प्रोजेक्ट के अधिकारीयो के साथ बैठक करे।यदि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की आवश्यता पड़ती है,तो वह बताए हम उन्हें अतिरिक्त पुलिस और होम गार्ड के जवान मुहैया करवाएंगे।
बम्बर ठाकुर ने इस हादसे के बारे में बताया भाजपा नेताओ की शह पर यह हमला उन पर हुआ है और हमला करने वाले सभी आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता है और चीटे के मुख्य स्पालायर है।उन्होंने कहा कि पहले से ही इन लोगो ने पूरी योजना बना रखी थी।इन लोगो के हाथो में तेजधार हथियार के साथ साथ रोड तथा डंडे भी थे।उन्होंने बताया कि जब वह कंपनी के अधिकारियो के साथ बातचीत करने के लिए कंपनी के कार्यालय में गए तो यह लोग भी अन्दर घुस गए और उनके साथ गाली गलोज करना शुरू कर दिया,जिसके बाद उन्होंने हथियारों के साथ उन पर हमला कर दिया।