आवाज़ ए हिमाचल
24 फ़रवरी।शाहपुर के डोहब निवासी मुख्य अध्यापक सुनील धीमान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षण तकनीकों का अध्ययन करने सिंगापुर रवाना हो गए है।हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए अध्यापक अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण’ कार्यक्रम शुरू किया है। प्रथम बैच में प्रदेश भर से चयनित 102 अध्यापकों को पांच दिवसीय भ्रमण पर भेजा गया है,जो 24 फरवरी को सिंगापुर के लिए रवाना हो गए है।इन अध्यापकों में शाहपुर के डोहब निवासी सुनील धीमान भी शामिल है।
15 मार्च को 98 अध्यापकों का दूसरा बैच अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण पर भेजा जाएगा।यहां बता दे कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा में सुधार व पठन पाठन में नई तकनीकें विकसित करने
तथा शिक्षा के नए तौर-तरीकों को जानकर अध्यापक और छात्रों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए अध्यापक अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण’ कार्यक्रम आरंभ किया है।हिमाचल सरकार ने इसके लिए कुछ मापदंड तय किए है तथा इन मापदंडों को पूरा करने वाले अध्यापक शिक्षा की नई-नई तकनीकों व शिक्षण पद्धतियों का अध्ययन करने विदेशों का दौरा समग्र शिक्षा अभियान के तहत कर रहे हैं।सुनील धीमान ने अपने पच्चीस वर्ष के सेवाकाल में से लगभग पंद्रह वर्षों तक शिक्षा खंड रैत के अंतर्गत समग्र शिक्षा के खंड स्त्रोत समन्वयक( BRC) प्राथमिक के पद पर कार्यरत रहे है।इस दौरान खंड में शिक्षा के नए आयाम स्थापित किए थे।राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड रैत के अध्यक्ष राजीव शर्मा व कार्यकारिणी ने सुनील धीमान की सेवाओं को पुरुस्कृत करने हेतु मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के यशस्वी नेतृत्व का धन्यवाद किया है।