बागा भलग लाइमस्टोन माइंस का हुआ निरीक्षण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

23 फ़रवरी।खान सुरक्षा महानिदेशालय श्रीनगर के तत्वाधान में आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को बागा भलग लाइमस्टोन माइंस का निरीक्षण हुआ। खान सुरक्षा महानिदेशालय के द्वारा गठित निरीक्षण टीम ने माइंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने माइंस तथा माइंस में उपयोग होने वाले उपकरणों, एम्बुलेंस तथा फायर टेंडर का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम सदस्यों में संयोजक सुचित कुमार के अलावा अनुज शुक्ला तथा राहुल कुमार थे।
कार्यक्रम के दौरान माइंस सर्वेयर अतुल तिवारी द्वारा सभी कामगारों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। माइंस विभाग के अजनेश कुमार ने सुरक्षा के पंचशील सिद्धांत की जानकारी दी। राजदीप सिंह ने मशीनों में प्रयुक्त सुरक्षा उपकरणों तथा विधियों की जानकारी दी। माइंस विभाग के राम सिंह ने सुरक्षित कार्य विधि पर एक गीत प्रस्तुत किया। माइंस विभाग के शोवल ऑपरेटर रतनलाल, डंपर ऑपरेटर दयाराम शर्मा, ड्रिल ऑपरेटर जगदीश कुमार, लोडर ऑपरेटर अनिल कुमार, ब्लास्टिंग हेल्पर मस्तराम तथा इलेक्ट्रीशियन विक्रम कुंकल को बतौर सुरक्षित कामगार पुरस्कृत किया गया। सुरक्षा विभाग के अधिकारी हरप्रीत सिंह ने अल्ट्राटेक सीमेंट के सुरक्षा मापदंड तथा सुरक्षा निरीक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
बागा भलग लाइमस्टोन माइंस के माइंस प्रमुख नगेंद्र सिंह राठौड़ ने कर्मचारियों से शून्य क्षति के साथ कार्य करने तथा समाज एवं देश की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही। निरीक्षण टीम के संयोजक सुचित कुमार ने सुरक्षित कार्य करने के तरीकों को महत्व देने तथा सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *