आवाज़ ए हिमाचल
23 फ़रवरी।हिमाचल प्रदेश सरकार तथा शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं,जिसके लिए छात्रों को सरकारी विद्यालयों में उत्तम सुविधा भी प्रदान की जा रही हैं।बता दें कि हिमाचल सरकार के द्वारा मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें, मध्याह्न भोजन,विविध छात्रवृतियां आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसी क्रम में बोर्ड के द्वारा हिमाचल के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे पहली से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें भी प्रदान की जाती हैं।शिक्षा खंड नादौन के बीपीओ तथा प्रधानाचार्या मंजू रानी की देखरेख में खंड की पुस्तकें लाई गईं।बीआरसी के अभाव में विद्यालय के टीजीटी संस्कृत आचार्य नरेश मलोटिया की अगुवाई में शिक्षा खंड नादौन के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं हेतु बोर्ड डिप्पो हमीरपुर से पुस्तकें लाई गई। पुस्तकें लाने में विविध विद्यालयों के अध्यापकों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की, जिसमें विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक सुरजीत सिंह सहित विविध विद्यालयों के संस्कृत अध्यापक डॉ.अजय कुमार शर्मा, नरेश कुमार, विवेक कुमार, नरेश मलोटिया, संजीव कुमार, पंकज कुमार, विनय कुमार शर्मा सम्मिलित थे, इसके अतिरिक्त शारीरिक अध्यापक स्वरूपकमल और पंकज कुमार का भी अत्यधिक सहयोग रहा। इस दौरान बोर्ड डिपो में कार्यरत विनीत शर्मा, रवि कुमार आदि ने व्यवस्थापित ढंग से पुस्तकों का आवंटन किया।जानकारी देते हुए मुफ्त पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त प्रभार का निर्वहण करने वाले संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में शिक्षा खण्ड नादौन के सरकारी विद्यालयों में छठी से दसवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने वाले लगभग 3000 बच्चे मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकों से लाभान्वित होंगे, जिनके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा लगभग 45000 पुस्तकों का प्रबंध किया गया है, जो कि शिक्षा खंड नादौन में पहुंच चुकी है। अतिशीघ्र ही अग्रिम शैक्षणिक सत्र की मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें विद्यालयों तक पहुंचाई जाएगी ताकि सत्र के प्रारंभ से ही शिक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सके।